26/11 Mumbai Attack : परिजनों से संपर्क का मुद्दा पहुंचा कोर्ट, राणा की याचिका पर तिहाड़ जेल से मांगा जवाब
दिल्ली की एक अदालत ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की उस याचिका पर शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा, जिसमें परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने की अनुमति मांगी गई है।
विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने तिहाड़ जेल के संबंधित अधीक्षक से विस्तृत जवाब मांगा और मामले की अगली सुनवाई एक अगस्त को निर्धारित कर दी। इस बीच, जेल अधिकारियों ने अदालत को बताया कि राणा को एक बिस्तर और एक गद्दा उपलब्ध कराया गया है। राणा मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है, जो एक अमेरिकी नागरिक है।
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अप्रैल को भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे भारत लाया गया था। 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय