मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

26/11 Mumbai Attack : तहव्वुर राणा को कोर्ट से मिली राहत, भाई से 3 बार कर सकेंगे फोन पर बात

दिल्ली की अदालत ने तहव्वुर राणा को भाई से तीन बार फोन पर बात करने की अनुमति दी
Advertisement

26/11 Mumbai Attack : दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को निजी वकील की नियुक्ति पर चर्चा के लिए इस महीने अपने भाई से तीन बार फोन पर बात करने की बुधवार को अनुमति दे दी। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने डिजिटल माध्यम से पेश हुए राणा की न्यायिक हिरासत भी आठ सितंबर तक के लिए बढ़ा दी। सूत्रों के अनुसार, न्यायाधीश ने बंद कमरे में सुनवाई के दौरान कहा कि राणा के फोन कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में अंग्रेजी या हिंदी में बातचीत होनी चाहिए।

Advertisement

राणा कथित तौर पर 26/11 के मुख्य षड्यंत्रकारी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। हेडली एक अमेरिकी नागरिक है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका चार अप्रैल को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे भारत लाया गया।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचकर एक रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केन्द्र पर हमला किया था। इन हमलों में कुल 166 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement
Tags :
26/11 mumbai attacksDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai newsmumbai terror attacktahawwur hussain ranaTahawwur RanaUSA Newsअमेरिका समाचारतहव्वुर राणादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमुंबई आतंकी हमलामुंबई समाचारहिंदी समाचार