ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

26/11 Attack : 'आंखों के सामने लोगों को मरते देखा'...चाय विक्रेता ने कहा- राणा को फांसी दी जाए; बिरयानी व अलग कोठरी की सुविधा नहीं

अमेरिका में प्रत्यर्पण से बचने का आखिरी प्रयास विफल होने के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा
Advertisement

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा)

26/11 Attack : वर्ष 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान बचकर भागने में कई लोगों की मदद करने वाले एक चाय विक्रेता ने कहा है कि आरोपी तहव्वुर राणा को बिरयानी या अलग कोठरी जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जानी चाहिए। उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। 'छोटू चाय वाला' के नाम से मशहूर मोहम्मद तौफीक ने आतंकवादियों से निपटने के लिए देश में सख्त कानून बनाने की भी मांग की।

Advertisement

तौफीक की दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर चाय की दुकान थी, जो नवंबर 2008 में आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गई थी। हमले के दौरान उन्होंने अपनी आंखों के सामने लोगों को मरते हुए देखा था। तौफीक के अनुसार, इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को सचेत किया, उन्हें हमले से बचने के लिए स्टेशन पर सुरक्षित दिशा की ओर जाने का निर्देश दिया। कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तौफीक ने कहा कि तहव्वुर राणा को अलग कोठरी या बिरयानी और अन्य सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जैसी (जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी) अजमल कसाब को दी गई थीं।

मामले में सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने 2015 में कहा था कि कसाब द्वारा जेल में मटन बिरयानी की मांग करने की बात महज एक मिथक है। आतंकवादी के पक्ष में पैदा की जा रही भावनात्मक लहर को रोकने के लिए ऐसा कहा गया था। निकम ने कहा था, "कसाब ने कभी बिरयानी की मांग नहीं की और सरकार ने उसे कभी बिरयानी नहीं परोसी। मैंने यह कहानी सिर्फ उस भावनात्मक माहौल को खत्म करने के लिए गढ़ी थी जो मामले की सुनवाई के दौरान कसाब के पक्ष में बन रहा था।

अमेरिका में प्रत्यर्पण से बचने का आखिरी प्रयास विफल होने के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया था। राणा को आज नई दिल्ली लाए जाने की उम्मीद है। चाय विक्रेता ने कहा कि आतंकवादियों के लिए भारत में भी सख्त कानून होना चाहिए। राणा का भारत लाया जाना हमारे लिए अच्छी खबर है, लेकिन उसे 15 दिन या दो-तीन महीने में सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए।

बता दें कि, 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग का उपयोग करके भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद सीएसएमटी, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai newsmumbai terror attackTahawwur RanaUSA Newsअमेरिका समाचारतहव्वुर राणादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमुंबई आतंकी हमलामुंबई समाचारहिंदी न्यूज