25 years of 'Refugee' : करीना ने पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' की साझा कीं तस्वीरें, लिखा- 25 साल और हमेशा के लिए...
फिल्म में बच्चन ने एक अनाम भारतीय मुस्लिम का किरदार निभाया था
Advertisement
नई दिल्ली, 30 जून (भाषा)
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने फिल्म उद्योग में 25 साल पूरे होने पर अपनी पहली फिल्म "रिफ्यूजी" की पुरानी तस्वीरें साझा कीं। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन की भी पहली फिल्म थी।
Advertisement
यह फिल्म 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। खान ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर सह-कलाकार बच्चन के साथ फिल्म की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "25 साल और हमेशा के लिए।
View this post on Instagram
फिल्म में बच्चन ने एक अनाम भारतीय मुस्लिम का किरदार निभाया था। इसमें जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
Advertisement
×