‘अश्लीलता’ परोसने वाले 25 ओटीटी एप बैन
                    सरकार ने अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित करने के कारण उल्लू, अल्ट और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी मंचों की वेबसाइटों और एप को बंद करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        सरकार ने अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित करने के कारण उल्लू, अल्ट और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी मंचों की वेबसाइटों और एप को बंद करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते पाए गए विभिन्न एप में अल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स एप, डेसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब एप, कंगन एप, बुल एप, जलवा एप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        