मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल

बिहार में मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बड़ा दावा
नयी दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्तूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैध रूप से पद पर नहीं हैं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार में वैध रूप से नहीं हैं। उधर, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप निराधार हैं, क्योंकि प्रदेश में उनके पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें तभी आपत्ति करनी चाहिए थी।

राहुल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुनियोजित ढंग से कांग्रेस की तय जीत को हार में बदला गया। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान का वीडियो दिखाया, जिसमें सैनी ने कथित तौर पर सरकार बनाने की व्यवस्था होने की बात की थी। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25, 41, 144 फर्जी मतों से वोट चोरी की गई। उन्होंने कहा, ‘डुप्लीकेट वोटरों की संख्या 521619 रही। फर्जी पते वाले मतदाताओं की संख्या 93174 थी, बल्क वोटर 1926351 थे।’ उन्होंने कहा कि फॉर्म 6 और फॉर्म 7 का भी दुरुपयोग किया गया। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा चुनाव की मतदाता सूची डुप्लीकेट वोटरों से भरी पड़ी है। राहुल ने दावा किया कि वोट चोरी की व्यवस्था का उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव में भी किया जाएगा।

Advertisement

ब्राजील की मॉडल के फोटो से फर्जी मतदाता बनाए : राहुल ने दावा किया कि ब्राजील की मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके 10 बूथ पर सीमा और स्वीटी जैसे 22 नामों से फर्जी वोटर बनाए गए थे।

हाईकोर्ट में पेश करें साक्ष्य : आयोग : आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केवल 22 याचिकाएं लंबित हैं। इनमें राई और होडल के मामले भी शामिल हैं, जिनका जिक्र राहुल गांधी ने किया है। इसलिए राहुल को सलाह दी जा सकती है कि वे अपने साक्ष्य वहीं प्रस्तुत करें।

 

देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष : नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘राहुल गांधी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके ‘युवराज’ के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ‘आज मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। जब समय आएगा तो मैं निश्चित रूप से बोलूंगा, क्योंकि वे (कांग्रेस) झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप (राहुल गांधी) झूठ बोल रहे हैं। आपकी चार पीढ़ियों ने देश पर राज किया। यदि चार पीढ़ियों के शासन के बाद भी कांग्रेस और राहुल गांधी बाबा झूठ बोलते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उधर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल अपनी नाकामियों छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मतदान में अनियमितता हो, तो निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।

Advertisement
Show comments