23 की उम्र, 25 बार फरेब के फेरे
जयपुर, 21 मई (एजेंसी)
शादी दर शादी। फिर ठगी और फरार। ऐसे ही आरोप लगे हैं एक महिला पर। इस ‘फरेबी दुल्हन’ पर आरोप है कि अब तक वह कई युवाओं के जीवन में ‘जहर’ घोल चुकी है। 25वीं शादी के बाद राज खुल गया और पकड़ी गयी। राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी को ही ठगी का जरिया बना डाला। 23 वर्षीय अनुराधा अब तक 25 से अधिक फर्जी शादियों में शामिल रह चुकी है। हर बार वह दुल्हन बनकर किसी भोले युवक से शादी करती, कुछ दिन साथ रहती और फिर नकदी, गहने व मोबाइल लेकर चंपत हो जाती। सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना पुलिस ने अनुराधा को भोपाल के शिव नगर इलाके से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार, युवती पर कई राज्यों में शादियों के नाम पर ठगी के गंभीर आरोप हैं।
ताजा मामला विष्णु गुप्ता नामक युवक की शिकायत पर दर्ज हुआ था। गुप्ता ने बताया कि एक दलाल दंपति ने उसकी शादी तय कराई, युवती की तस्वीर दिखाई और दो लाख रुपये लेकर विवाह करा दिया। शादी के कुछ दिन बाद ही अनुराधा गहनों, नकदी और मोबाइल सहित लापता हो गई। जांच में सामने आया कि अनुराधा भोपाल में सक्रिय एक ठग गिरोह से जुड़ी है, जो सोशल मीडिया और बिचौलियों के जरिए दूल्हों को फंसाता है। युवकों को झांसे में लेकर मोटी रकम वसूलता है और फिर नकली शादी कराकर दुल्हन को फरार करवा देता है।
इस तरह पकड़ी गयी
पुलिस टीम ने खुद को अविवाहित युवक बताकर गिरोह के संपर्क में पहुंच बनाई। शादी के इच्छुकों की सूची से अनुराधा की पहचान की और भोपाल में उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और शादी के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी कर रहा है।