मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

2020 Riots Case : सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर उमर खालिद–शरजील इमाम, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली दंगा: सुप्रीम कोर्ट उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई
Advertisement

2020 Riots Case : सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के पीछे की कथित साजिश से जुड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामले में कार्यकर्ताओं उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

इस मामले पर सुनवाई न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ कर सकती है। शीर्ष अदालत ने 22 सितंबर को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कार्यकर्ताओं ने दो सितंबर को पारित दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है। दिल्ली हाई कोर्ट राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 में हुए दंगों के पीछे कथित साजिश से जुड़े आतंकवाद विरोधी कानून के एक मामले में जेल में बंद कार्यकर्ताओं उमर खालिद और शरजील इमाम समेत नौ लोगों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

हाई कोर्ट ने कहा था कि नागरिकों को विरोध प्रदर्शन की आड़ में ‘‘षड्यंत्रकारी'' हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने शरजील इमाम, उमर खालिद, मोहम्मद सलीम खान, शिफा उर रहमान, अतहर खान, मीरान हैदर, अब्दुल खालिद सैफी, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुनाया था। एक अन्य आरोपी तस्लीम अहमद की जमानत याचिका हाई कोर्ट की एक अन्य पीठ ने दो सितंबर को खारिज कर दी थी।

खालिद, इमाम और अन्य पर फरवरी 2020 के दंगों का मुख्य षड्यंत्रकारी होने के आरोप में यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। आरोपी 2020 से जेल में हैं और उन्होंने अपनी जमानत याचिका खारिज करने के अधीनस्थ अदालत के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था।

Advertisement
Tags :
2020 Riots2020 Riots CaseDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Riots CaseGulfisha FatimaHindi Newslatest newsMeeran HaiderSharjeel ImamUmar Khalidदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments