ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

2002 Godhra Train Agnikand : गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषियों की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - मृत्युदंड नहीं दिया था…

न्यायालय ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषियों की याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट।
Advertisement

नई दिल्ली, 6 मई (भाषा)

2002 Godhra Train Agnikand : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कुछ दोषियों की इस जोरदार दलील को खारिज कर दिया कि दो न्यायाधीशों की पीठ दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई नहीं कर सकती क्योंकि यह मामला 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड में 11 अभियुक्तों को मृत्युदंड दिए जाने से संबंधित है।

Advertisement

दो दोषियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ को बताया कि लाल किला आतंकवादी हमला मामले में यह माना गया है कि मौत की सजा देने से संबंधित मामलों की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ को करनी चाहिए। लाल किला आतंकवादी हमला मामले में मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक को मौत की सजा सुनाई गई थी।

वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘‘मान लीजिए, दो न्यायाधीशों की यह पीठ कुछ आरोपियों को मौत की सजा देने का फैसला करती है तो इस पर तीन न्यायाधीशों की एक अन्य पीठ के सामने फिर से बहस करनी होगी।'' सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने सितंबर 2014 के अपने फैसले में निष्कर्ष निकाला था कि जिन मामलों में हाई कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है, ऐसे सभी मामलों को तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाना चाहिए।

पीठ ने दलील को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत के प्रासंगिक नियमों तथा फैसले का हवाला दिया और कहा कि तीन न्यायाधीशों की पीठ को उन मामलों में अपील सुननी होती है, जहां हाई कोर्ट ने या तो मौत की सजा की पुष्टि की हो या पक्षों की अपील सुनने के बाद फैसला दिया हो। न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा, ‘‘मौजूदा मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने 11 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला था और मृत्युदंड नहीं दिया था… इस मामले में मौत की सजा अधीनस्थ अदालत ने सुनाई थी।''

उन्होंने यह भी कहा कि नियम और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मौजूदा मामले में इस बात पर रोक नहीं लगाता कि दो न्यायाधीशों की पीठ को अपील पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए। पीठ ने कहा, ‘‘दलील को खारिज किया जाता है।'' इसने मामले में अंतिम सुनवाई शुरू की। इससे पहले 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में गुजरात सरकार और कई अन्य दोषियों द्वारा दायर याचिकाओं पर छह तथा सात मई को अंतिम सुनवाई शुरू करेगा।

गौरतलब है कि गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद राज्य में दंगे भड़क उठे थे। गुजरात हाई कोर्ट के अक्टूबर 2017 के उस फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में कई अपील दायर की गई हैं जिसमें कई दोषियों की सजा को बरकरार रखा गया और 11 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया।

वकील ने कहा कि हाई कोर्ट ने मामले में 31 दोषियों की सजा को बरकरार रखा और 11 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। राज्य ने 11 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के खिलाफ अपील की है, जबकि कई दोषियों ने उनकी सजा को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

Advertisement
Tags :
2002 Godhra Agnikand2002 Godhra Train AgnikandDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGodhra AgnikandGodhra KandGodhra train fireGodhra train fire caseGujaratGujarat governmentHindi Newslatest newsRed Fort terror attack caseSabarmati ExpressSabarmati Express fireSupreme Courtदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार