मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आने-जाने का टिकट बुक करने पर 20 फीसदी की छूट

त्योहारों पर रेलवे का तोहफा
Advertisement
रेल मंत्रालय ने शनिवार को ट्रेन यात्रियों के लिए त्योहारों पर एक तोहफे की घोषणा की है। इसके तहत एक ही ट्रेन से 13-26 अक्तूबर के बीच यात्रा और 17 नवंबर से एक दिसंबर तक वापसी के लिए बुक किए गए टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 14 अगस्त से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी। यह छूट राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेन पर लागू नहीं होगी। यात्रा की शुरुआत का टिकट पहले 13 अक्तूबर और 26 अक्तूबर 2025 के बीच ट्रेन शुरू होने की तारीख के लिए बुक किया जाएगा। बाद में 17 नवंबर और एक दिसंबर 2025 के बीच ट्रेन शुरू होने की तारीख के लिए कनेक्टिंग यात्रा सुविधा का उपयोग करके वापसी यात्रा टिकट बुक किया जाएगा। 13 से 26 अक्तूबर तक वापसी यात्रा की बुकिंग लागू नहीं होगी। योजना के तहत जाने और आने दोनों यात्राओं के लिए छूट मिलेगी। केवल कन्फर्म टिकटों पर छूट मिलेगी। जाने और आने के लिए बुकिंग एक ही श्रेणी और एक ही प्रस्थान-गंतव्य ट्रेन के लिए होनी चाहिए। बुक किए गए टिकट कैंसिल नहीं होंगे न ही किराया वापस होगा। 

Advertisement
Advertisement