कुलगाम मुठभेड़ में पंजाब के 2 जवान शहीद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मान ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हम शहीदों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करते हैं। सरकार के वादे के अनुसार शहीद के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।'
गौरतलब है कि अखल के घने जंगल में पिछले हफ्ते आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू हुआ था। अब तक आठ सैन्यकर्मी घायल हो चुके हैं और सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इस इलाके में कई दिनों से रात के समय भारी गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल से एक आतंकी का शव बरामद किया गया है, जबकि एक अन्य आतंकवादी के भी मारे जाने की आशंका है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि अभियान शुरू होने के समय कम पांच आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे।
अभियान के लंबा खिंचने के साथ, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। सेना ने आतंकियों का पता लगाने के लिए विशेष कमांडो तैनात किए हैं। साथ ही ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।