मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अहमदाबाद में होर्डिंग गिरने से 2 मजदूरों की मौत, NHRC का गुजरात सरकार-पुलिस को नोटिस

यदि मीडिया खबरों में आई जानकारी की सत्य है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा
Advertisement

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात सरकार और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस पिछले महीने अहमदाबाद में सात-मंजिला इमारत की छत पर एक विज्ञापन होर्डिंग लगा रहे मजदूरों के गिरने से दो की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले को लेकर जारी किए गए गए हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया खबरों में आई जानकारी की सत्य है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है। एनएचआरसी ने एक मीडिया खबर का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि अहमदाबाद के बोपल क्षेत्र में सात-मंजिला इमारत की छत से एक विज्ञापन होर्डिंग को लगाने के दौरान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

यह घटना 27 सितंबर को हुई थी। आयोग ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मीडिया में 29 सितंबर को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, करीब 15 मजदूर एक आवासीय इमारत पर लगभग 80 फुट लंबा होर्डिंग स्थापित कर रहे थे, तभी वह गिर गया। गिरने वाले दस मजदूरों में से दो की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हुआ, वहीं सात अन्य को हल्की चोटें आईं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad PoliceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGovernment of GujaratHindi Newslatest newsNational Human Rights Commissionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments