तेलंगाना में ट्रक-बस की टक्कर, 19 लोगों की मौत
                    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर होने से 19 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। ट्रक चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर होने से 19 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। ट्रक चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस से टकरा गया, जिसके बाद बजरी बस पर गिर गई। पीएम मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए 19 लोगों में 10 महिलाएं शामिल हैं। तांडूर से हैदराबाद जा रही बस का चालक भी हादसे में मारा गया। तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देगी। बस में 72 यात्री सवार थे। बस पर बजरी गिरने से कई यात्री वाहन के अंदर फंस गए और अधिकारियों ने मशीनों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान चलाया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। 
            
    
    
    
    कंडक्टर के पीछे बैठे यात्री बच गए, चालक के पीछे के यात्री मारे गए
हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक ने बताया कि बस चालक के पीछे की सीटों पर बैठे अधिकतर यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कंडक्टर के पीछे वाली सीटों पर बैठे लोग बच गए। जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि वह बस में सो रहा था तभी एक जोरदार धमाके से उसकी आंख खुली और उसने स्वयं को बजरी में आधा दबा पाया। वह भी कंडक्टर से तीन पंक्तियां पीछे बैठा था। व्यक्ति ने बताया कि वह एक खिड़की खोलकर बाहर आ गया।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        