मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पवई इलाके में 17 बच्चों को बनाया गया बंधक, वेब सीरीज ‘ऑडिशन' के लिए था बुलाया; पुलिस मुठभेड़ में ढेर आरोपी आर्य

आर्य के पास एक ‘एयर गन' और कुछ रसायन भी थे
Advertisement

मुंबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों और दो व्यक्तियों को बंधक बनाने का आरोपी बंधकों को मुक्त कराने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारा गया। बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है। आज दोपहर एलएंडटी बिल्डिंग के पास आर ए स्टूडियो में एक घंटे से ज्यादा समय तक नाटकीय स्थिति बनी रही। आर्य ने लगभग 15 वर्ष की आयु के लड़कों और लड़कियों को एक वेब सीरीज के ‘ऑडिशन' के लिए बुलाया था। आर्य के पास एक ‘एयर गन' और कुछ रसायन भी थे।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि महावीर क्लासिक बिल्डिंग में आर ए स्टूडियो के अंदर एक व्यक्ति ने बच्चों को बंधक बना लिया है। पवई पुलिस के अधिकारी त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चों को छुड़ाए जाने से पहले, आर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया था कि वह कुछ लोगों से बात करना और उनसे सवाल पूछना चाहता है, और उसे पैसे नहीं चाहिए।

आर्य ने धमकी दी कि अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया, तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने आर्य से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन जब बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई, तो पुलिस की टीम बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में घुसी और अंदर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मदद से उसे काबू कर लिया। 17 बच्चों, एक वरिष्ठ नागरिक और एक अन्य व्यक्ति (जिसने पुलिस की मदद की) को बचा लिया गया। पुलिस आर्य की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Audition HostageChildren SafeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEmergency responseencounterHindi NewsHostage Situationlatest newsMaharashtra Newsmental health awarenessMumbai HostageMumbai PolicePowai RescueRA StudioRohit Aryaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments