यूपी में आठ वर्ष में 15,000 मुठभेड़, 238 अपराधी ढेर
उत्तर प्रदेश में बीते आठ साल में पुलिस ने करीब 15000 मुठभेड़ों के बाद 30 हजार से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि गोलीबारी में 238 अपराधियों की मौत हुई और तकरीबन 9000 आरोपी जख्मी हुए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्ष में प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए 14,973 अभियान चलाए गए और इस दौरान 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। कृष्ण ने बताया कि इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों के पैर में गोली लगी, जबकि 238 अपराधी मारे गये।
सर्वाधिक मामले मेरठ में
डीजीपी ने बताया कि सबसे अधिक मुठभेड़ें प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र के मेरठ जोन में हुईं जहां पुलिस ने 7,969 अपराधी गिरफ्तार किए जबकि गोलीबारी में 2,911 अपराधी घायल हुए। उन्होंने बताया कि इसी तरह आगरा ज़ोन में 5,529 अपराधी गिरफ्तार किये गये, जबकि 741 अपराधी घायल हुए। कृष्ण के मुताबिक, बरेली ज़ोन में 4,383 अपराधी पकड़े गए और 921 घायल हुए तथा वाराणसी जोन में 2029 अपराधी गिरफ्तार किये गये और 620 घायल हुए। डीजीपी ने बताया कि कमिश्नरेट में सबसे अधिक मुठभेड़ें गौतमबुद्धनगर में हुई जहां 1,983 अपराधी गिरफ्तार किये गये और 1,180 घायल हुए। गाजियाबाद कमिश्नरेट में 1,133 अपराधी गिरफ्तार किये गये और 686 घायल हुए।