15 Years of I Hate Luv Storys : इश्क, कॉमेडी और यादें... 15 साल बाद भी उतनी ही फ्रेश सोनम-इमरान की कैमिस्ट्री
नई दिल्ली, 2 जुलाई (भाषा)
15 Years of I Hate Luv Storys : सोनम कपूर और इमरान खान अभिनीत "आई हेट लव स्टोरीज" ने बुधवार को अपनी रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए। पुनित मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और रॉनी स्क्रूवाला की यूटीवी मोशन पिक्चर्स के अधीन हुआ था। 2 जुलाई, 2010, को रिलीज हुई "आई हेट लव स्टोरीज" बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि आई हेट लव स्टोरीज् के 15 साल। इस अवसर पर धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म का एक वीडियो संकलन (मॉन्टाज) पोस्ट किया और लिखा "दो विपरीत व्यक्तित्व आकर्षित हुए और हमें जिंदगी भर की प्रेम कहानी दे दी....आई हेट लव स्टोरीज के 15 साल।
करण जौहर और इमरान खान ने अपनी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे रीपोस्ट किया। "आई हेट लव स्टोरीज" की कहानी एक रोमांटिक महिला सिमरन (सोनम कपूर) और प्यार के एकदम खिलाफ जय (इमरान खान) पर केंद्रित थी। विपरीत विचारधारा होने के बावजूद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म में समीर दत्तानी, ब्रूना अब्दुल्ला और समीर सोनी ने भी काम किया है।