7 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में पहुंचे 148 करोड़
हरियाणा सरकार ने बुधवार को ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की दूसरी किस्त जारी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य की 7 लाख 1 हजार 965 लाभार्थी महिलाओं को कुल 148 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए हैं। यह राशि 2100 रुपये मासिक सहायता की संयुक्त तिमाही किस्त के रूप में जारी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना भाजपा के 2024 के विधानसभा चुनावी संकल्प-पत्र का प्रमुख वादा थी, जिसे सरकार ने अपने कार्यकाल के केवल एक वर्ष में पूरा कर दिया। उन्होंने इसे महिलाओं के आत्मसम्मान, सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, महानिदेशक केएम पांडुरंग, सेवा विभाग के निदेशक प्रशांत पंवार, पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनगवाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
एप से आवेदन, 48 घंटे में वेरिफिकेशन
सीएम ने बताया कि लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी है। बीती 30 नवंबर तक एप पर 9 लाख 592 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 7,01,965 पात्र पाई गईं। इनमें 5,58,346 आवेदकों ने आधार ई-केवाईसी पूरा कर लिया है। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार वादे निभाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने भी घोषणा की थी, जो अब तक अधूरी है।
