ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किरण, बिट्टू, सिंघवी समेत 12 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस नयी दिल्ली, 27 अगस्त सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार मंगलवार को राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई, जब कुल 12 में से उसके 9 उम्मीदवार सदन के लिए निर्विरोध चुने गए। इन नौ...
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

नयी दिल्ली, 27 अगस्त

Advertisement

सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार मंगलवार को राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई, जब कुल 12 में से उसके 9 उम्मीदवार सदन के लिए निर्विरोध चुने गए। इन नौ में हरियाणा से किरण चौधरी और राजस्थान से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं। राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए अन्य तीन में से एक-एक एनडीए सहयोगी दलों -एनसीपी अजित पवार गुट और राष्ट्रीय लोक मंच से हैं। कांग्रेस का एक उम्मीदवार निर्वाचित हुआ।

निर्विरोध चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में बिट्टू, किरण के अलावा मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली असम से, बिहार से मनन मिश्रा, एमपी से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धीर्या पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता और त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्जी शामिल हैं।

तेलंगाना से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुने गए। महाराष्ट्र से अजित पवार, राकांपा के नितिन पाटिल और बिहार से आरएलएम के उपेन्द्र कुशवाह निर्विरोध राज्यसभा पहुंचे। आज के नतीजों के साथ राज्यसभा में भाजपा की ताकत 96 और 245 सदस्यीय सदन में राजग की संख्या 112 तक पहुंच गई है। राज्यसभा की प्रभावी ताकत 237 है और साधारण बहुमत 119 सांसदों का है।

Advertisement