मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

11th International Yoga Day : 21 जून को कुरुक्षेत्र में जुटेंगे एक लाख लोग, करेंगे योग; बाबा रामदेव भी आएंगे

हरित योग के माध्यम से प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेकर 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 28 मई।

Advertisement

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरा हरियाणा योगमय नजर आएगा। इस उपलक्ष्य पर जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग एक लाख से भी अधिक लोगों की भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव जी भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने जब यूएनओ में प्रस्ताव रखा, उस समय 177 देशों ने समर्थन किया था। आज पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के लिए आज आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पूरा हरियाणा योगमय हो, ऐसा वातावरण बनाना है। योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है। यह केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है। योग ने स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक रहने का माध्यम प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि सभी अपने जीवन में योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और ‘स्वस्थ भारत’ की ओर एक और कदम बढ़ाएं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा, जिला स्तरीय कार्यक्रम भी सभी जिलों में होंगे। इतना ही नहीं, खंड स्तरीय कार्यक्रम भी प्रदेश के 121 ब्लॉकों में आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयुष विभाग द्वारा पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस वर्ष मनाए जाने वाले इंटरनेशनल योगा डे की थीम- योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। इस अवसर पर आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ़ जयदीप आर्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे आयोजित

सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ योग मैराथन, योग जागरण यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों से लेकर समाज के सभी वर्गों को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। ये कार्यक्रम आज से 21 जून तक चलेंगे। योग कार्यक्रमों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम को भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नशामुक्त हरियाणा का भी होगा आगाज

सीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ भारत-स्वस्थ हरियाणा के साथ-साथ हम योग युक्त हरियाणा- नशामुक्त हरियाणा का भी आगाज करेंगे, ताकि समाज से नशे को जड़ से समाप्त किया जा सके। हरित योग के माध्यम से प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेकर 10 लाख पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया है। 10 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अहतियात जरूर बरतें। हरियाणा में कोरोना के जो केस आए हैं वह ठीक होकर घर भी गए हैं। मौसम में आ रहा बदलाव भी इसका बड़ा कारण हो सकता है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। इसलिए किसी को भी इस बारे में पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सैनी ने कहा कि हरियाणा के अस्पतालों में पहले भी तैयारियां थी और आज भी तैयारियां पूरी हैं।

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री तथा स्वास्थ्य महानिदेशक लगातार जिलों में अधिकारियों के तालमेल बनाए हुए हैं। इसके बावजूद प्रदेश वासियों को कोरोना से घबराने की बजाए अहतियात बरतने की जरूरत है। यह सभी के हित में है। इस बारे में कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं। केंद्र सरकार जो भी निर्देश जारी करेगी हरियाणा उसका पालन करेगा। हरियाणा ही नहीं देश में कोरोना अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Advertisement
Tags :
11th International Yoga DayBaba RamdevCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार