मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

11 Years of Modi Government : अब नहीं जाएगा चेताया... सीएम योगी बोले - सीधे सर्जिकल-एयर स्ट्राइक से मिलेगा जवाब

भारत पर युद्ध थोपे जाने पर जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर होंगे : आदित्यनाथ
Advertisement

लखनऊ, 10 जून (भाषा)

11 Years of Modi Government : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगर कोई भारत पर युद्ध थोपता है और आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो इसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में मिलेगा। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के 11 साल पूरे होने पर मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भारत अब चुप रहने के बजाय पूरी ताकत के साथ जवाब देता है।

Advertisement

कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई हम पर युद्ध थोपता है या आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो इसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में मिलेगा।''

केंद्र की पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘2014 से पहले देश में आतंकवाद जैसे मुद्दों पर निष्क्रिय रहने की प्रवृत्ति थी। कहा जाता था कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो केवल शांति की वकालत करता है - चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।'' सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आक्रामकता के सामने भी शांति का मंत्र जपने की प्रवृत्ति थी। यह मानसिकता गहराई से जड़ जमा चुकी थी। लेकिन मौजूदा नेतृत्व में उस दृष्टिकोण को पूरी तरह से उलट दिया गया है। अब, भारत चुप्पी से नहीं, बल्कि ताकत से जवाब देता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को एक अलग वैश्विक पहचान दी है। उनके शासन की पहचान सेवा, अच्छे प्रशासन और गरीबों के कल्याण से है।'' केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्षों के कामकाज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन वर्षों को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के ‘‘स्वर्णिम काल'' के रूप में याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जो भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति और तुष्टिकरण से मुक्त है।

आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने 140 करोड़ नागरिकों के लिए विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है और वैश्विक मंच पर उसने अपना वह सम्मान वापस पाया है, जो कांग्रेस और अन्य अस्थिर सरकारों के 65 वर्षों के दौरान कम हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत (एक भारत, महान भारत) की परिकल्पना अब एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में साकार हो रही है।''

Advertisement
Tags :
11 Years of Modi GovernmentBharatiya Janata PartyCM Yogi AdityanathDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJP Naddalatest newsModi governmentModi Government AnniversaryPM Narendra Modiuttar Pradeshकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार