ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

11 Years of Modi Government : कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, असमानता व अधूरे वादों का खुलासा

कांग्रेस ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पुस्तिका जारी की
जयराम रमेश। फाइल फोटो पीटीआई
Advertisement

नई दिल्ली, 9 जून (भाषा)

कांग्रेस ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सोमवार को एक पुस्तिका जारी की। इसमें स्थिर विकास दर, बढ़ती भुखमरी और उनके ‘‘अधूरे वादों'' को रेखांकित किया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पुस्तिका, ‘11 साल, विकास के झूठे वादे', इस सरकार की ‘‘सबसे बड़ी नाकामियों और झूठ'' की पोल खोलती है।

Advertisement

पुस्तिका तैयार करने वाले एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने आरोप लगाया सरकार फर्जी खबरों व दुष्प्रचार में बहुत माहिर है। विपक्ष के तौर पर यह हमारा काम है कि हम लोगों को इस गंभीर वास्तविकता से अवगत कराएं। भाजपा की वादाखिलाफी को उजागर करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी दस्तावेजों के दो सेट जारी कर रही है। पुस्तिका ‘एक और बार जुमला सरकार' में भाजपा द्वारा 2024 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों और उसके बाद किए गए वादों पर गौर किया गया है।

दूसरी पुस्तिका ‘11 साल झूठे विकास के वादे' है, जो भाजपा के ‘‘खोखले वादों'' का ‘‘विस्तृत खुलासा'' है। 11 साल दस्तावेज में, सबसे पहले जिस विषय को वे (भाजपा) रेखांकित करते हैं, वह है गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की सुध लेना। वे बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। भुखमरी की मूल समस्या भारत में बहुत बड़ा संकट है और यह हमें वैश्विक भूख सूचकांक में 127 देशों में से 105वें स्थान पर रखती है।

गौड़ा ने कहा कि इसके निहितार्थ हैं: कुपोषण हमारे बच्चों को भयावह रूप से प्रभावित कर रहा है, उनके विकास को बाधित कर रहा है। कद कम बढ़ना 35.5 प्रतिशत है, दुर्बलता 19.3 प्रतिशत है, कम वजन 32.1 प्रतिशत है। लगभग एक तिहाई भारतीय बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, जबकि भाजपा ‘‘विकसित भारत'' पर जोर दे रही है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि आइए हम अपने पीएम को याद दिलाएं कि हमारे बच्चों और इनके भविष्य के प्रति उनका एक कर्तव्य है। वे (भाजपा) दावा करते हैं कि उन्होंने 2014 से 4 गुना अधिक एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए हैं। उन्होंने 700 से अधिक विद्यालयों की घोषणा की है, जिनमें से 300 अभी भी संचालित नहीं हो रहे हैं। क्या विद्यालय स्थापित करना और संचालित करना ‘रॉकेट साइंस' है?

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र का यह दावा कि भारत ने स्वदेशीकरण सूची में 5,000 से अधिक रक्षा वस्तुओं को जोड़ा है, यह भी सच नहीं है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि स्वदेशीकरण के लिए सूचीबद्ध 40 प्रतिशत वस्तुओं का अब तक स्वदेशीकरण नहीं किया गया है। भारत रक्षा उत्पादन और निर्यातक के बजाय शीर्ष आयातकों में से एक बना हुआ है। यदि आप 'मिशन मोड डीआरडीओ परियोजनाओं' को देखें तो 55 में से 23 में देरी हो चुकी है और हमारे रक्षा बजट में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) का हिस्सा केवल 5.45 प्रतिशत है। यह दावा भी सच नहीं है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था है।

उन्होंने दावा किया कि यह सच है, लेकिन हम किस दर से बढ़ रहे हैं? क्या हम अपने जनसांख्यिकीय लाभांश का फायदा उठा पाने में सक्षम हैं? कोई भी अर्थशास्त्री आपको बता देगा कि यदि हम प्रति वर्ष 8.5 प्रतिशत से कम वृद्धि करते हैं, तो हम अपने करोड़ों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त विकास, नौकरियां और अवसर नहीं होंगे...। पिछले साल भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रही है, जो कोरोना महामारी की अवधि के बाद सबसे कम दर है।

Advertisement
Tags :
11 Years of Modi GovernmentBharatiya Janata PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJairam Rameshlatest newsModi governmentModi Government AnniversaryPM Narendra Modiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार