हिसार में गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत
हिसार में मिर्जापुर रोड पर मंगलवार सुबह बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से मोटरसाइकिल सवार एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सबसे पीछे बैठे शमशेर नामक युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव निवासी बंटी (27), संदलाना गांव के राजकुमार उर्फ राजू (37) और अमित (14) के रूप में हुई है। राजकुमार दो बेटियाें का पिता था। अमित उसका भतीजा था, जबकि बंटी सीएससी सेंटर चलाता था। तीनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन करके लौट रहे थे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। हिसार के सांसद जय प्रकाश ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद लोगों ने पावर हाउस में फोन किया, लेकिन बिजली सप्लाई आधे घंटे बाद काटी गई। इसी वजह से लोग, तड़पते युवकों के पास जाने का जोखिम नहीं उठा सके। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने ही तीनों के शव वहां हटा कर सड़क किनारे रखे।