पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित
द ट्रिब्यून एम्प्लॉइज यूिनयन ने मंगलवार को द ट्रिब्यून ट्रस्ट के संस्थापक सरदार दयाल सिंह मजीठिया की 127वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन द ट्रिब्यून ट्रस्ट के ट्रस्टी जस्टिस एसएस सोढी (सेवानिवृत्त) ने किया। ट्रस्ट के ही एक अन्य ट्रस्टी गुरबचन जगत ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जस्टिस सोढी ने रक्तदान जैसे नेक कार्य करने में यूनियन के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने लगातार रक्तदान शिविर लगाने और समाज सेवा के लिए कर्मचारियों की सराहना की। ट्रस्ट सदस्यों ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
इस मौके पर द ट्रिब्यून एम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित यह 60वां रक्तदान शिविर था। उन्होंने कहा कि यूनियन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की मदद भी करेगी।
इस अवसर पर द ट्रिब्यून समाचार पत्र समूह की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा, महाप्रबंधक अमित शर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल और पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर भी उपस्थित थीं।
इस मौके पर जिन कर्मचारियों ने 30 बार रक्तदान किया, उनमें राजन रेखी (प्लेटलेट दान सहित 259), अनिल कुमार गुप्ता (67), कंवर करम सिंह (57), राजेश कुमार शर्मा (53), धर्मेंद्र (40), विपिन जोशी (39), रुचिका एम. खन्ना (37), दपिंदर सिंह (37), ईश्वर चंद ध्यानी और राकेश कुमार (36), मलकियत सिंह (33), रॉबिन सिंह (31) और संजीव कुमार शर्मा (30) शामिल हैं। शिविर का संचालन पीजीआई, चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग के डॉ. सुचेत सचदेव और उनकी टीम ने किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. रत्ती राम शर्मा भी उपस्थित थे।