मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सैनिकों की वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत वृद्धि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए...
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बढ़े हुए लाभों की सूची के अनुसार, दरिद्रता अनुदान (पैन्यूअरी ग्रांट) को प्रति लाभार्थी प्रति माह 4,000 रुपये से दोगुना करके 8,000 रुपये कर दिया गया है। यह लाभ उन वृद्ध पूर्व सैनिकों को निरंतर आजीवन सहायता प्रदान करने के लिये है जो पेंशन योग्य नहीं थे। यह अनुदान 65 वर्ष से अधिक आयु की उनकी विधवाओं पर भी लागू होगा। दरिद्रता अनुदान उन लोगों के लिए है जिनके पास वित्तीय साधन नहीं हैं और यह उन अधिकारियों और जवानों पर लागू होता है जिन्होंने क्रमशः 20 साल और 15 साल से कम सेवा की है। इसके अलावा, पूर्व सैनिकों के दो आश्रित बच्चों (कक्षा 1 से स्नातक तक) या दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रही उनकी विधवाओं के लिए शिक्षा अनुदान को भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह कर दिया गया है। विवाह अनुदान के अंतर्गत वित्तीय सहायता 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये प्रति लाभार्थी कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Show comments