मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

10 Years of ABCD 2 : एबीसीडी 2 की 10वीं सालगिरह पर भावुक हुए वरुण धवन, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

वरुण धवन ने ‘एबीसीडी 2' के 10 साल पूरे होने के मौके पर पुराना वीडियो साझा किया
Advertisement

नई दिल्ली, 20 जून (भाषा)

10 Years of ABCD 2 : अभिनेता वरुण धवन ने 'एबीसीडी 2' के सेट का एक वीडियो साझा करते हुए 10 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं। फिल्म 19 जून, 2015 को रिलीज हुई थी।

Advertisement

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भी अभिनय किया था। धवन ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद हुई पार्टी का एक वीडियो शुक्रवार सुबह अपने ‘इंस्टाग्राम' हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि एबीसीडी2 के 10 साल। एबीसीडी2 की शूटिंग खत्म होने के बाद हुई पार्टी। बहुत सारी यादें, बहुत सारी ऊर्जा और साथ काम करने वाले सबसे बेहतरीन लोग... मुझे यह पार्टी बहुत अच्छी तरह याद है, हम सभी बस हिंदी गीतों पर डांस कर रहे थे।

यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी। पहली फिल्म में प्रभु देवा, गणेश आचार्य, के के मेनन, डांसर सलमान यूसुफ खान, धर्मेश येलांडे, लॉरेन गोटलिब, भावना खंडूजा, पुनीत पाठक ने अभिनय किया था।

प्रभु देवा, गोटलिब, पाठक और येलांडे ने दूसरी फिल्म में भी अभिनय किया था। धवन की अगली फिल्म शशांक खेतान की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जिसमें वह जान्हवी कपूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
10 Years of ABCD 2ABCD 2Bollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsPrabhu DevaRemo D'SouzaShraddha KapoorVarun Dhawanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार