हरियाणा में जल्द शुरू होंगे 10 नए मुफ्त ऑपरेशन, आयुष्मान भारत योजना में सामान्य सर्जरी पैकेज शामिल करने के निर्देश
हरियाणा के गरीबों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। प्राइवेट अस्पतालों में महंगे पड़ने वाले 10 सामान्य ऑपरेशन भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत में 10 नए सर्जरी पैकेज शामिल करने के निर्देश दे दिए हैं। विभाग अब कार्ययोजना बनाकर इसे लागू करेगा।
सैनी वीरवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। आयुष्मान भारत में कवर मरीजों को घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण, हर्निया ऑपरेशन, टॉन्सिल हटाना, एडेनोइड सर्जरी, हाइड्रोसील, खतना, एपेंडिक्स ऑपरेशन, फिस्टुला सर्जरी और पाइल्स (बवासीर) सर्जरी की सुविधा भी मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग इन पैकेजों को अंतिम रूप दे देगा। जल्द ही इन्हें योजना में जोड़ा जाएगा।
वहीं सरकारी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के विस्तार पर चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि इन ऑपरेशनों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सरकार ने अस्पतालों के आधुनिकीकरण और सुविधाओं के उन्नयन की व्यापक योजना शुरू की है। 8 जिलों - पंचकूला, जींद, गुरुग्राम, कैथल, नूंह, रेवाड़ी, सिरसा, कुरुक्षेत्र में मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शुरू हो चुके हैं। 13 और जिलों में जल्द ही ये काम शुरू होंगे। अस्पतालों में बिजली, सफाई, एयर कंडीशनिंग, फायर सेफ्टी, हरियाली, साइनबोर्ड सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं।
450 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द
बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि 450 रिक्त पदों पर डॉक्टरों की भर्ती जल्द शुरू की जाए। इससे विशेष सेवाओं और सर्जरी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
24 घंटे खुलेंगे जनऔषधि केंद्र
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनऔषधि केंद्र चौबीसों घंटे चालू रहें ताकि मरीजों को रात के समय भी ज़रूरी दवाएं मिल सकें। जनऔषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलती हैं। सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दाम पर दवाइयां बेचने पर सख्त कार्रवाई के नियम हैं। दिसंबर-2023 में 272 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं। अब इनकी संख्या बढ़कर 534 हो गई है। इन केंद्रों का संचालन सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा सकता है, ताकि कार्य प्रणाली बेहतर हो।
5 नए पैकेज पहले ही हो चुके हैं शामिल
आयुष्मान भारत योजना में हाल ही में 5 महत्वपूर्ण मेडिकल पैकेज पहले ही जोड़े जा चुके हैं। इनमें फेको इमल्सीफिकेशन (मोतियाबिंद ऑपरेशन), गर्भाशय सर्जरी, सीओपीडी का अटैक, गंभीर डिहाइड्रेशन वाली आंत्रशोथ और गॉलब्लैडर स्टोन की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद गंभीर बीमारियों का इलाज भी गरीब और मध्यम वर्ग के लिए सुलभ करवाना है।
लिंगानुपात में हुआ सुधार
बैठक में बताया गया कि सरकार की सतर्क निगरानी और टास्क फोर्स की कार्रवाई से राज्य में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। जुलाई 2024 में 899 से बढ़कर जुलाई 2025 में 907 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमटीपी केंद्रों पर निगरानी तथा दो बेटियों के बाद एमटीपी कराने वालों की पहचान से यह संभव हो पाया। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं भी नियमित रूप से निगरानी की गई ताकि अवैध गर्भपात को रोका जा सके। गर्भपात की रिवर्स ट्रैकिंग भी सरकार कर रही है।
स्वास्थ्य सेवा सुधार का खाका
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रिपुदमन सिंह, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक यशेंद्र सिंह सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल एवं डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।