मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zakir Khan Health : हास्य के सरताज जाकिर ने स्टेज से लिया विराम, एक साल स झेल रहे बीमारी का बोझ

एक साल से स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हास्य कलाकार जाकिर ने ‘स्टेज शो' से बनाई दूरी
Advertisement

Zakir Khan Health : हास्य कलाकार जाकिर खान ने शनिवार को घोषणा की कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए अब वह थोड़े समय के लिए अपने शो से दूरी बना रहे हैं। खान ने इंस्टाग्राम पर ‘द हेल्थ अपडेट' शीर्षक से एक स्टोरी साझा की।

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' ने कहा कि लगातार काम और यात्रा करने का उनकी सेहत पर असर पड़ा है। वह पिछले एक साल से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, लेकिन फिर भी लगातार काम करते रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दस साल से लगातार टूर कर रहा हूं। आप सभी का प्यार और साथ पाकर मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं, लेकिन इतना ज्यादा टूर करना सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।''

Advertisement

खान ने कहा, ‘‘हर किसी को खुश करने की कोशिश, दिन में दो से तीन शो किए, लेकिन नींद पूरी न होना, सुबह-सुबह की फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलना और खाने-पीने का कोई तय समय न होना, ये सब (मेरी सेहत पर) भारी पड़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले एक साल से ठीक नहीं हूं, लेकिन उस वक्त काम करना जरूरी था, इसलिए करना पड़ा।''

खान ने बताया कि उन्हें लोगों के सामने प्रस्तुति देना बहुत पसंद है, लेकिन अब उन्होंने अपनी सेहत को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मंच पर रहना बहुत पसंद है, लेकिन अब मुझे थोड़ा विराम लेना पड़ेगा। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था, लेकिन पिछले एक साल से इस बात को नजरअंदाज कर रहा था। अब लग रहा है कि इससे पहले कि देर हो जाए, बेहतर है कि अभी रुक जाऊं।

Advertisement
Tags :
comedianDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsZakir KhanZakir Khan HealthZakir Khan Stage Distanceदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments