Zaira Wasim Marriage : 'क़ुबूल है'... शादी के बंधन में बंधी दंगल गर्ल जायरा वसीम, साझा की तस्वीरें
तस्वीर में दोनों ने ही कैमरे की तरफ पीठ कर रखी थी
Zaira Wasim Marriage : पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। 2016 में आई खेल संबंधित फिल्म 'दंगल' में जायरा को उनके किरदार के लिए खूब प्रसिद्धि मिली। शुक्रवार को 24 वर्षीय अभिनेत्री ने पोस्ट अपलोड की, जिसमें वह निकाहनामा पर दस्तखत करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अपने पति के साथ पोज दे रही थीं।
जायरा ने उनका नाम नहीं बताया है। तस्वीर में दोनों ने ही कैमरे की तरफ पीठ कर रखी थी। पोस्ट का शीर्षक था, "क़ुबूल है 3 बार।"आमिर खान के साथ "दंगल" में अपने किरदार से सराहना पाने के बाद अभिनेत्री ने 2017 की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 2019 की 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों में काम किया। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी थे।
जायरा वसीम को 2017 में, फिल्म "दंगल" में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म अपने रिलीज के समय सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। साल 2019 में अभिनेत्री ने अभिनय छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक प्रोफाइल पर एक लंबी पोस्ट साझा कर के की। उनके इसका स्पष्टीकरण देते हुए कहा अभिनय के क्षेत्र ने उनके आस्था और धर्म के साथ हस्तक्षेप किया है।
उन्होंने लिखा कि काफी लंबे समय से मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ और बनने के लिए संघर्ष कर रही हूं। मैंने जिन चीजों में अपना समय, प्रयास और भावनाएं लगाई थीं, जब मैंने उन्हें समझना शुरू किया तथा नयी जीवनशैली को अपनाना अभी शुरू ही किया था तो मुझे जल्द ही यह एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां उपयुक्त बैठती हूं। यह जगह मेरे लिए नहीं है।
उन्होंने लिखा कि इस क्षेत्र से निश्चित रूप से मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा प्राप्त हुई । किंतु यह मुझे अज्ञानता के रास्ते पर भी ले गया क्योंकि मैं अनजाने और चुपचाप ढंग से 'ईमान' से बाहर आ गई। मैं लगातारा ऐसे माहौल में काम करती रही जो निरंतर मेरे ‘ईमान' देखलंदाजी करता रहा तथा मेरे महजब से मेरा संबंध खतरे में पड़ गया।