ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Year Ender 2024: Google में सबसे ज्यादा सर्च हुआ सर्वाइकल कैंसर, इस एक्ट्रेस की पोस्ट बना था वजह

Year Ender 2024: Google में सबसे ज्यादा सर्च हुआ सर्वाइकल कैंसर, इस एक्ट्रेस की पोस्ट बना था वजह
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Googled Disease Of 2024 : कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसका अगर समय पर पता ना चल पाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। हालांकि कई कैंसर इतने दुर्लभ प्रकार के होते हैं, जिनके लक्षण जल्दी दिखाई नहीं देते। कैंसर जागरूकता के लिए डॉक्टरों व प्रशासन द्वारा कई तरह के कैंपेन लगाए जाते हैं।

Advertisement

कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें ब्लड कैंसर, गर्भाश्यर कैंसर, गले का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि मुख्य है। भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के केसेज पाए जाते हैं। हालांकि साल 2024 में सर्वाइकल कैंसर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 की सर्च लिस्ट में सर्वाइकल कैंसर का नाम भी शामल रहा।

सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय की ग्रीवा में होने वाला कैंसर। भारतीय महिलाओं में यह कैंसर बहुत आम होता जा रहा है, जिसकी जागरुकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने एक चौंकाने वाला काम किया था। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी खबर आई थी कि पूनम पांडे की मौत हो गई है, जिसकी वजह सर्वाइकल कैंसर। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बीमारी को लेकर काफी सर्च किया गया।

हालांकि अगले दिन पूनम पांडे ने वीडियो शेयर बताया कि यह सब बीमारी को जागरुक करने के लिए किया गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ है। उन्होंने ऐसा पोस्ट सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया था। बता दें कि सरकार ने इस कैंसर से सुरक्षा देने वाली एचपीवी वैक्सीन का भी ऐलान किया है।

Advertisement
Tags :
Cervical CancerDainik Tribune newsGoogled Disease Of 2024latest newsNew YearWelcome 2025Year Ender 2024Year Ender 2024 Lifestyleदैनिक ट्रिब्यून न्यूजसर्वाइकल कैंसरहिंदी समाचार