मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यशराज फिल्म्स ने पटकथा लेखकों के लिए खोला नया दरवाजा, लॉन्च हुआ ‘वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल’

यशराज फिल्म्स ने पटकथा लेखकों के लिए ‘वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल' बनाया
Advertisement

यशराज फिल्म्स ने ‘वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल' की शुरुआत की, जो दुनिया भर से पटकथा लेखन क्षेत्र की प्रतिभाओं की खोज करेगा। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक मंच की भूमिका निभाएगा। यह मंच लेखकों को अपनी कहानी के विचार सीधे स्टूडियो को प्रस्तुत करने की अनुमति देगा। चयनित कहानियों को संभावित रूप से भविष्य की हिंदी फिल्मों के लिए पूर्ण पटकथाओं में विकसित किया जा सकता है।

यशराज फिल्म्स ने ‘चांदनी', ‘मोहब्बतें', ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और हाल ही में ‘सैय्यारा' जैसी लोकप्रिय फिल्में दी हैं। यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि यह कदम एक उभरते मनोरंजन परिदृश्य में प्रासंगिक और सामग्री-अग्रणी बने रहने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि आज की दुनिया रचनाकारों की है, जहां हर कोई कहानीकार है और विषय-वस्तु ही प्रमुख है। हमने महसूस किया है कि हर किसी का ध्यान खींचने के लिए क्रांतिकारी और बिल्कुल नई पटकथाएं सबसे जरूरी हैं।

Advertisement

यह जरूरी है कि हम ऐसे लेखकों को खोजें और उन्हें आगे बढ़ाएं जिनके विचारों में दर्शकों को लुभाने की क्षमता हो। वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल हिंदी फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने के इच्छुक सभी लेखकों के लिए एक आह्वान है। हम अगली पीढ़ी के विचारकों को खोजना चाहते हैं जो हमें ऐसे अभिनव और सम्मोहक विचार दे सकें जो सिनेमा के भविष्य को परिभाषित करेंगे। हमारा प्रयास ऐसे नए रचनाकारों को खोजना है जिनके पास कहने के लिए एक कहानी है, लेकिन हम और हमारे निर्देशकों तक उनकी पहुंच नहीं है।

पिछले 50 वर्षों में, यशराज फिल्म्स ने न केवल भारतीय सिनेमा को आकार दिया है, बल्कि दर्शकों को अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर और हाल ही में अहान पांडे एवं अनीत पड्डा जैसी कुछ लोकप्रिय प्रतिभाओं से भी परिचित कराया है। कंपनी ने कुणाल कोहली, कबीर खान और सिद्धार्थ आनंद जैसे नए निर्देशकों को भी अवसर दिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsYash Raj FilmsYRF Script Cellदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments