Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी Yami Gautam की फिल्म ‘धूमधाम', कहा- अब ऐसी भूमिकाएं निभा रही हूं, जो पिछली वाली से अलग हैं

फिल्म ‘धूमधाम' ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 7 फरवरी (भाषा)

Yami Gautam : अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा है कि अब वह ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जो उनकी पिछली वाली से अलग हैं। अभिनेत्री ने शूजित सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Advertisement

यामी गौतम की अगली फिल्म ‘धूमधाम' ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' पर इस ‘वैलेंटाइन डे' पर रिलीज होगी। उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', ‘ए थर्सडे' और ‘आर्टिकल 370' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर ख्याति प्राप्त की।

यामी से जब पूछा गया कि अब वह परेशानी में फंसी एक महिला जैसी भूमिकाएं नहीं निभा रही हैं, तो इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ऐसी भूमिकाएं निभाई हैं। अब मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं।''

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से किसी ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है... लगभग चार या पांच साल हो गए हैं कि अब मैं जिस तरह की भूमिकाएं निभा रही हूं वे इससे अलग हैं। मैं अब विभिन्न तरह की भूमिकाओं में काम कर रही हूं।''

Advertisement
×