मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

War-2 Box Office Collection : ऋतिक-एनटीआर की वॉर-2 का बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट, पहले ही दिन तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2' ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की
Advertisement

War-2 Box Office Collection : अभिनेता जूनियर एनटीआर और अभिनेता ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2' ने रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही देश के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 109.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘वॉर 2' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसमें कियारा आडवाणी ने भी भूमिका निभाई है। यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘वॉर' का सीक्वल है।

इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा किया गया है। यह फिल्म ‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है और इसमें रोशन ने ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग' (रॉ) के एक एजेंट कबीर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘सैकनिल्क' के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की।

Advertisement

फिल्म ने अगले दिन 57.35 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 44.5 करोड़ रुपये इसके हिंदी संस्करण से थे। जबकि तमिल संस्करण से 0.35 करोड़ रुपये और तेलुगु संस्करण से 12.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। ‘वॉर 2' में आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी भूमिका निभा रहे हैं। रोशन ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में फिल्म को मिली सफलता के लिए दर्शकों के प्रति आभार जताया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘कबीर की दुनिया में लड़ाइयां जीती जा सकती हैं, लेकिन युद्ध जारी रहता है। एक ऐसा किरदार जो 2019 में जीवंत हुआ और उसने एक अभिनेता के रूप में मेरी ऊर्जा को बढ़ा दिया है। सिनेमाघरों में आप सभी के उत्साह को देखकर कबीर का कद और बढ़ जाता है, मेरा दिल भर गया है..।''

इस फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले एनटीआर ने कहा कि जनता का समर्थन देखना अविश्वसनीय है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं ‘वॉर 2' के लिए आपका प्यार देख रहा हूं और इसके जवाब में मेरी तरफ से भी आप लोगों को ढेर सारा प्यार....... हमारी फिल्म के लिए जनता का समर्थन देखना अविश्वसनीय है, फिल्म को हमने बहुत जुनून के साथ बनाया है..।''

आडवाणी ने भी एक पोस्ट में दर्शकों के प्रति आभार जताया। सोशल मीडिया पर अपने किरदार की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘यह देखना अद्भुत है कि लोग सिनेमाघरों में ‘वॉर 2' देखकर कितना आनंद प्राप्त कर रहे हैं और बाहर आकर इसे व्यक्त कर रहे हैं...। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘वॉर' में रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी थे। इस फिल्म ने दुनिया भर में 471 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 2019 में भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

Advertisement
Tags :
Ayan MukherjeeBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsHrithik RoshanJr NTRlatest newsTiger ShroffVaani KapoorWar 2War 2 box office collectionWar 2 earningsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार