मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vicky-Katrina Baby : विक्की-कैटरीना के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे का स्वागत किया
Instagram/@vickykaushal09
Advertisement

Vicky-Katrina Baby : फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों एक बेटे के माता पिता बने हैं। दंपति ने अपने अपने संबंधित ‘इंस्टाग्राम' अकाउंट पर संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी साझा की।

पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘‘हमें खुशियों की सौगात मिली है। अपार कृतज्ञता के साथ हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं। सात नवंबर, 2025 - कैटरीना और विक्की।'' कैटरीना और विक्की नौ दिसंबर, 2021 को राजस्थान में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधे थे।

Advertisement

इस साल सितंबर में कैटरीना के गर्भवती होने की घोषणा की गई थी। उस समय उन्होंने एक ‘पोलरॉइड' तस्वीर साझा की थी जिसमें दोनों कैटरीना और विक्की बेबी बंप को खुशी से निहारते हुए दिख रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।''

विक्की हाल में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘छावा' में दिखे थे और अब वह संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। कैटरीना आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं।

Advertisement
Tags :
Bollywood CoupleBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKatrina Kaiflatest newsVicky KaushalVicky-Katrina Babyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments