मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Vicky Donor Release Date : दर्शकों को हंसाने के लिए फिर तैयार आयुष्मान खुराना, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी विक्की

फिल्म ‘विक्की डोनर' 18 अप्रैल को फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Advertisement

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (भाषा)

Vicky Donor Release Date : अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में बड़े पर्दे पर आई थी।

Advertisement

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के साथ निर्माण जगत में कदम रखा था। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ‘विक्की डोनर' आयुष्मान और यामी दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी। ‘स्पर्म डोनेशन' जैसे अनोखे विषय की वहज से यह उस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। इसे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले थे।

यामी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म के फिर रिलीज होने की मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया और लिखा, ‘‘ वह फिल्म जहां से हमारी शुरुआत हुई। सिनेमाघरों में फिर से मिलते हैं। तारीख याद रखें...18 अप्रैल ।''

फिल्म में अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया और कमलेश गिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसको ‘पीवीआर-आइनॉक्स क्यूरेटेड शो' के तहत फिर से रिलीज किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Ayushmann KhurranaBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJohn Abrahamlatest newsSperm DonationVicky DonorVicky Donor Release DateYami Gautamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार