Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Venice IFF : अनुपर्णा ने जीता निर्देशन का ताज, पिता बोले - फिल्में पसंद नहीं थी, फिर भी रच दिया इतिहास

अनुपर्णा ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता, लेकिन पहले फिल्मों में उसकी रुचि नहीं थी: पिता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Venice IFF : वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म 'सॉन्ग ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वालीं फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने मंगलवार को कहा कि स्कूल के दिनों में फिल्मों के प्रति उनका ज्यादा लगाव और जुनून नहीं था, लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध थीं।

अनुपर्णा की इस उपलब्धि पर उनके पिता ब्रह्मानंद रॉय पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अपने घर में अनुपर्णा के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। कोयला क्षेत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी रॉय (63) ने कुल्टी स्थित अपने घर से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “हमने स्कूल के दिनों में फिल्मों के प्रति उसका ज्यादा लगाव और जुनून नहीं देखा था, लेकिन वह पढ़ाई में बहुत मेहनती थी। फिल्मों के प्रति उसकी महत्वाकांक्षा बाद में सामने आई जब उसने आईटी क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया। उसने अपनी पहचान बनाने का संकल्प लिया था।”

Advertisement

उन्होंने बताया कि बंगाल से अंग्रेजी ऑनर्स करने के बाद अनुपर्णा दिल्ली चली गई और आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाया। रॉय के अनुसार, 2021 में कोविड-19 के दौरान वह मुंबई गईं और फिल्म निर्माण में हाथ आजमाने का फैसला किया। रॉय ने बताया कि अनुपर्णा ने यह जोखिम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें "आत्मविश्वास" था।

मां मनीषा रॉय ने कहा कि अनुपर्णा "जो कुछ भी हासिल करना चाहती थी, उसमें अपना 100 प्रतिशत दिया।” पिता रॉय ने कहा, "शुरू में मुझे लगा था कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी। जब वह आईटी सेक्टर में आई, तो हम खुश थे। लेकिन मैं अक्सर उसे डांटता था क्योंकि वह बार-बार अपनी नौकरी बदलती रहती थी। वह अक्सर कहती थी कि वह मुझे और अपनी मां को गौरवान्वित करेगी।"

Advertisement
×