ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Venice Film Festival : 'मदर' में दिखेगी टेरेसा की सच्ची यात्रा, वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा ट्रेलर

निर्देशक टियोना की मदर टेरेसा पर बनी फिल्म ‘मदर' प्रदर्शित की जाएगी
Advertisement

Venice Film Festival : प्रसिद्ध मैसेडोनियाई फिल्म निर्देशक टियोना स्ट्रूगर मितेव्स्का की फिल्म ‘मदर' का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 82वें ‘अंतरराष्ट्रीय वेनिस फिल्म महोत्सव' में किया जाएगा। यह फिल्म मदर टेरेसा के जीवन से प्रेरित है।

आंशिक रूप से कोलकाता में फिल्माई गई है। यह टियोना की सातवीं फीचर फिल्म है, जिसमें स्वीडेन की अभिनेत्री नूमी रैपेस मदर टेरेसा की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म महोत्सव 27 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के कुछ हफ्तों की अवधि को दिखाती है, जब टेरेसा ने ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना से पहले का समय कोलकाता में बिताया था।

Advertisement

फिल्म की शूटिंग 2024 में हावड़ा ब्रिज, कुम्हारटुली, कालीघाट, एंटाली, लोरेटो कॉन्वेंट जैसे शहर के विभिन्न स्थलों पर हुई थी। इस फिल्म का निर्माण अंतरराष्ट्रीय सहयोग से किया गया है। फिल्म के सह-निर्माताओं में से एक प्रतीक बागी ने बताया कि फिल्म की टीम कोलकाता में शूटिंग के अनुभव से खुश थी।

प्रशासन तथा स्थानीय सिने तकनीशियन संघ ने उन्हें हरसंभव मदद दी। उन्होंने कहा कि निर्देशक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय और स्थानीय प्रशासन के प्रति धन्यवाद जताया और भविष्य में फिर कोलकाता लौटने की इच्छा जताई।

Advertisement
Tags :
82nd International Venice Film FestivalBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsMacedonian film directorMotherMother TeresaTiona Strugar MitevskaVenice Film Festivalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार