मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vaibhav Raj Gupta : वैभव राज गुप्ता ने शेयर किया अनुभव, कहा- हर रोल में जान फूंकना आसान नहीं

अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के मौके बार-बार नहीं मिलते : अभिनेता वैभव राज गुप्ता
Advertisement

Vaibhav Raj Gupta : अभिनेता वैभव राज गुप्ता ने कहा कि फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी है। विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाने के मौके भी बार-बार नहीं मिलते। वैभव ने जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित कार्यक्रम ‘गुल्लक' से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई।  वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स' में पुलिस के अधिकारी की भूमिका निभाकर प्रशंसा बटोरी।

गुप्ता ने कहा कि जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘मंडला मर्डर्स' जैसी लाजवाब सीरीज तैयार करना उनके लिए धैर्य का खेल रहा है। अब उन्हें खुशी है कि वे कॉमेडी और ड्रामा, दोनों में एक अभिनेता के रूप में अपना हुनर दिखा सके। अभिनेता ने कहा कि मैं इस दौर के बारे में सपने देख रहा था और आखिरकार मैं ऐसे ही दौर में जी रहा हूं, जहां आपके काम की सराहना होती है। यह खूबसूरत एहसास है।

Advertisement

मैंने हमेशा सही काम चुनने में विश्वास किया है, इसलिए मैं बहुत अधिक काम नहीं करता। अभिनेता ने कहा कि उदाहरण के तौर पर मैंने ‘मंडला मर्डर्स' जैसी कहानी पाने के लिए काफी इंतजार किया, जिसमें ये साबित कर सकूं कि मैं ड्रामा और कॉमेडी दोनों कर सकता हूं। कुछ अलग करने के अवसर बार-बार नहीं आएंगे। वाणी कपूर अभिनीत यह सीरीज पुराने तरीके पर आधारित, हत्या की एक साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में गुप्ता पुलिस अधिकारी और कपूर जांच अधिकारी मिलकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है। ‘वही आनंददायक है और वहीं आप सीखते हैं।' कई लघु फिल्मों में काम करने के बाद गुप्ता ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘नूर' (2017) में सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsFilm ProducerHindi Newslatest newsNoorSonakshi SinhaSouth Actoruttar PradeshVaibhav Raj Guptaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments