Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ustara : जब रणदीप हुड्डा से इसलिए डरा करते थे शाहिद कपूर, एक्टर ने बताया पुराने दिनों का दिलचस्प किस्सा

Ustara : जब रणदीप हुड्डा से इसलिए डरा करते थे शाहिद कपूर, एक्टर ने बताया पुराने दिनों का दिलचस्प किस्सा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ , 28 जनवरी (ट्रिन्यू)

Ustara : अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में रणदीप हुड्डा के साथ अपने शुरुआती अनुभवों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी कार्यशालाओं के दौरान उन्हें शुरू में रणदीप हुड्डा ने डरा दिया था।

Advertisement

हाल ही में एक लाइव सेशन में शाहिद ने कहा कि वर्कशॉप में सीनियर होने के नाते रणदीप की मौजूदगी बहुत तेज थी, जिससे वह उस समय थोड़ा डर गए थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनका रिश्ता एक मजबूत दोस्ती में बदल गया है और अब शाहिद रणदीप के साथ उनकी आगामी फिल्म उस्तारा में काम करने के लिए उत्साहित हैं।

सेशन के दौरान शाहिद ने कहा, “रणदीप हुड्डा भी वहां हैं। मैं कैसे भूल सकता हूं? वह मेरे NSD के दिनों के दोस्त हैं। जब मैं भी वहां गया था। मैं बहुत उत्साहित हूं। रणदीप के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है। हमने पहले कभी साथ काम नहीं किया है। हमने वास्तव में नसीर अंकल के साथ बहुत सारी एक्टिंग वर्कशॉप की हैं। वो मुझसे बहुत सीनियर थे और मैं उनसे बहुत डरता था।”

बता दें कि शाहिद और रणदीप अब विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म “उस्तारा” में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और तृप्ति डिमरी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं।

पिछले महीने, निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। पोस्ट में लिखा था, “#साजिदनाडियाडवाला @vishalrbhardwaj की फिल्म पेश करते हैं। 6 जनवरी 2025 को एक शानदार सिनेमाई यात्रा शुरू होगी। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।”

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने “प्रीप टाइम” की एक झलक पोस्ट-वर्कआउट ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी के साथ शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट कैप्शन में लिखा, “प्रीप टाइम...नया साल नया माल... अगला किरदार, अगली फिल्म मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जो मैंने पहले नहीं किया... जंगल में खोया हुआ लेकिन अगर आप खो जाने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप मौलिक नहीं हो सकते...”

उनके पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि वह फिल्म में 1990 के दशक के “एजी नॉटी गैंगस्टर” की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, “उस्तारा” मुंबई में एक पुराने दौर में सेट की जाएगी, जो स्वतंत्रता के बाद के अंडरवर्ल्ड की घटनाओं पर केंद्रित होगी।

Advertisement
×