Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Truly iconic : आशा भोसले ने ‘तौबा तौबा’ पर थिरकाए पैर, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, करण औजला ने कही ये बात

Asha Bhosle Tauba Tauba : आशा भोसले ने अलग अंदाज में गाया ‘तौबा तौबा’ तो सोशल मीडिया पर मचा तहलका, करण औजला ने कही ये बात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Asha Bhosle Tauba Tauba : दिग्गज सिंगर आशा भोसले अपनी आवाज से अक्सर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उनके गाने छोटे से लेकर बड़ों तक , हर किसी को बेहद पसंद है। वहीं, हाल ही में आशा जी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एक कॉन्सर्ट के दौरान आशा भोसले ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का गाना 'तौबा तौबा' गाया, जिसे सुनने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Advertisement

सोमवार की सुबह 91 वर्षीय भोसले द्वारा गीत गाते हुए और रविवार को दुबई में अपने कॉन्सर्ट में धुनों पर थिरकते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए। इस पंजाबी वायरल ट्रैक में आशा भोसले ने अपना क्लासिक टच जोड़ते हर किसी को हैरान कर दिया। आशा भोसले की परफॉर्मेंस पर गाने के गायक करण औजला ने रिएक्शन देते हुए इसे बेस्ट मोमेंट बताया।

पंजाबी गायक करण औजला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था, उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया। और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। ये बेस्ट मोमेंट है और मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है।"

उन्होंने लिखा, "@asha.bhosle जी, संगीत की जीवित देवी, ने अभी-अभी तौबा तौबा गाया। एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया गीत जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसके पास संगीत की कोई पृष्ठभूमि नहीं है और जिसे इन्सट्रूमेंट्स का कोई ज्ञान नहीं। एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई धुन जो कोई भी इन्सट्रूमेंट्स नहीं बजाता है," ।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में औजला ने फिल्म "बैड न्यूज" में विक्की कौशल और त्रिप्ति डिमरी के साथ चार्टबस्टर के साथ सुर्खियां बटोरीं। बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किए गए "तौबा तौबा" के जटिल हुकस्टेप को कॉपी करने की कोशिश कर रहे प्रशंसकों की रीलें 2024 में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहीं।

Advertisement
×