मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टॉम क्रूज बोले- नमस्ते, आप कैसे हैं

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी) एक्शन दृश्यों के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने हिंदी बोलकर अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कनाडाई समाचार प्रतिष्ठान ईटॉक के साथ एक साक्षात्कार में पत्रकार ने अभिनेता की उनकी फिल्मों, विशेषकर...
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 जुलाई (एजेंसी)

एक्शन दृश्यों के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने हिंदी बोलकर अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कनाडाई समाचार प्रतिष्ठान ईटॉक के साथ एक साक्षात्कार में पत्रकार ने अभिनेता की उनकी फिल्मों, विशेषकर ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी में विभिन्न भाषाओं में उनके प्रवाह को लेकर प्रशंसा की। भारतीय मूल के एक पत्रकार ने पूछा, क्या आप मुझसे हिंदी में बात करेंगे?’ इस पर क्रूज ने कहा, ‘यदि आप चाहते हैं कि मैं आपके साथ हिंदी में बात करूं, तो मैं जरूर करूंगा। चलिए कोशिश करते हैं।’ इसके बाद पत्रकार ने हॉलीवुड अभिनेता से ‘नमस्ते। आप कैसे हैं?’ बोलने के लिए कहा। इस पर क्रूज ने हाथ जोड़कर कहा- नमस्ते, आप कैसे हैं? उनके हिंदी उच्चारण की प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे हैं। साक्षात्कार की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्रूजनमस्ते,
Show comments