मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tom Cruise Award : 'मिशन इम्पॉसिबल' फेम टॉम क्रूज को मिला लाइफटाइम ऑनर, गवर्नर्स अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित

टॉम क्रूज को मिला मानद ऑस्कर पुरस्कार
Advertisement

Tom Cruise Award : मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज को ‘गवर्नर्स अवार्ड्स' के दौरान अकादमी मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रूज को ‘मिशन इम्पॉसिबल' श्रृंखला और ‘टॉप गन' फ्रेंचाइजी जैसी बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। यह पुरस्कार फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारिटु ने क्रूज को प्रदान किया।

पुरस्कार ग्रहण करते वक्त 63 वर्षीय अभिनेता ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फिल्मों को संभव बनाया। क्रूज ने अपने भाषण में कहा कि सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है। इससे मुझे सहारना करना और मतभेदों का सम्मान करने में मदद मिलती है।

Advertisement

टॉम ने कहा कि यह मुझे हमारी साझा मानवता भी दिखाता है कि हम कितने सारे मायनों में एक जैसे हैं और चाहे हम कहीं से भी आते हों, उस थिएटर में हम साथ हंसते हैं, साथ महसूस करते हैं, साथ उम्मीद करते हैं और यही इस कला की शक्ति है।

क्रूज को ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई', ‘जेरी मैग्वायर' और ‘मैगनोलिया' में उनके अभिनय और ‘टॉप गन: मेवरिक' के निर्माता के रूप में चार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है।

Advertisement
Tags :
Academy Honorary AwardDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsGovernors AwardsHindi NewsHollywood actorlatest newsMission ImpossibleTom CruiseTop Gunदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments