मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tom Cruise Award : अनिल कपूर ने टॉम क्रूज को मानद ‘एकेडमी अवॉर्ड' मिलने पर दी बधाई, लिखा भावुक नोट

दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक क्रूज को 16 नवंबर को यह पुरस्कार किया गया प्रदान
Advertisement

Tom Cruise Award : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने "मिशन: इम्पॉसिबल" के अपने सह-कलाकार टॉम क्रूज के लिए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्हें मानद ‘एकेडमी अवॉर्ड' प्राप्त करने पर बधाई दी। साथ ही उनके " जुनून, अनुशासन और उदारता" की प्रशंसा की।

दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक क्रूज को 16 नवंबर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। क्रूज "मिशन इम्पॉसिबल" श्रृंखला और "टॉप गन" फ्रेंचाइजी जैसी अपनी बड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की तस्वीर साझा की। उनके नोट में लिखा था कि प्रिय मित्र, इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए बधाई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपका जुनून, अनुशासन और उदारता बेजोड़ है। दुनिया ने हमेशा आपकी प्रशंसा की है और अब उन्होंने आपको वह सम्मान दिया है जिसके आप हकदार हैं। आपकी उपलब्धि दुनिया भर के उन सभी कलाकारों के लिए एक वसीयतनामा है जो सिनेमा में अपना दिल और आत्मा लगाते हैं। आपकी प्रतिभा और आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा...।

कपूर और क्रूज ने 2011 की फिल्म "मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल" में साथ काम किया था। ब्रैड बर्ड द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पटकथा जोश एपेलबाम और आंद्रे नेमेक ने लिखी थी। यह "मिशन: इम्पॉसिबल" फिल्म श्रृंखला की चौथी फिल्म थी और इसमें जेरेमी रेनर और साइमन पेग जैसे कलाकार भी थे।

Advertisement
Tags :
Anil KapoorBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsTom CruiseTom Cruise Awardदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments