Sitare Zameen Par Collection : पहले ही दिन स्टार बन गई ‘सितारे जमीन पर’, कमाए ₹11.7 करोड़
फिल्म ‘सितारे जमीन पर' ने पहले दिन की 11.7 करोड़ रुपये की कमाई
नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा)
Sitare Zameen Par Collection : आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सितारे जमीन पर' ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके निर्माताओं में आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका शामिल हैं। फिल्म की पटकथा डी निधि शर्मा ने लिखी है।
‘सितारे जमीन पर' को वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर' का ‘सीक्वल' बताया जा रहा है। यह फिल्म समावेशिता और सशक्तीकरण जैसे विषयों को केंद्र में रखती है। फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं।
आमिर खान के साथ फिल्म में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इससे पहले, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' वर्ष 2022 में प्रदर्शित हुई थी।