The Delhi Files Name Change : नया नाम, नई चर्चा: ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री की नई कहानी
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नई फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' किया
Advertisement
नई दिल्ली, 10 जून (भाषा)
The Delhi Files Name Change : फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का नया नाम 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया गया है।
Advertisement
मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अभिनीत यह फिल्म 5 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का आधिकारिक पोस्टर साझा किया और इसके नए नाम की घोषणा की। अग्निहोत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि बड़ी घोषणा। 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' है। फिल्म का टीजर इस वीरवार, 12 जून 2025 को आ रहा है।
'द बंगाल फाइल्स' 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। अग्निहोत्री इससे पहले ‘द ताशकंत फाइल्स' (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स' (2022) बना चुके हैं।
Advertisement