मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

The Bads of Bollywood : ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर विवाद, रेड चिलीज ने हाई कोर्ट में रोक की मांग का किया विरोध

वानखेड़े की याचिका दिल्ली के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर : रेड चिलीज ने हाई कोर्ट से कहा
Advertisement

The Bads of Bollywood : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के स्वामित्व वाली ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज पर अंतरिम रोक लगाने की याचिका का विरोध किया और कहा कि यह एक व्यंग्यात्मक कृति है।

वानखेड़े ने अनुरोध किया है कि इस वेब सीरीज को, जिस पर उन्होंने मानहानिकारक होने का आरोप लगाया है, कई वेबसाइटों से हटा दिया जाए। फिल्म निर्माण कंपनी ने दलील दी कि यह मुकदमा दिल्ली के न्यायाधिकार क्षेत्र का नहीं है और इसे दिल्ली के बजाए मुंबई में दायर किया जाना चाहिए था, क्योंकि वानखेड़े वहीं रहते हैं और कंपनी का पंजीकृत कार्यालय भी मुंबई में है।

Advertisement

रेड चिलीज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव को बताया कि वादी ने दिल्ली का न्यायाधिकार क्षेत्र इस आधार पर पेश किया था कि यहां रहने वाले कई लोग इसे देखते हैं और कई समाचार पत्रों ने यहां उनके बारे में रिपोर्ट की है।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई बृहस्पतिवार के लिए तय की है। वानखेड़े की अंतरिम अर्जी के जवाब में प्रतिवादी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि यह वेब सीरीज एक ‘‘व्यंग्य'' है और इस तरह के चित्रण को कलात्मक अभिव्यक्ति के वैध रूप में कानून में अनुमति दी गई है।

Advertisement
Tags :
Bollywood actorsBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRed Chillies EntertainmentSameer WankhedeShah Rukh KhanThe Bads of BollywoodWankhede Series controversyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments