Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मिजाज बदल दे जो वो खुशनुमा अहसास

हेमंत पाललेखक फिल्म क्रिटिक हैं आजकल मूड ख़राब होना भी एक बीमारी है। ये वो बीमारी है जिसका कोई एक कारण नहीं होता। इस बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण है दिल उदास होना। ऐसे में कुछ भी अच्छा नहीं लगता।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
-सभी फोटो : लेखक
Advertisement
हेमंत पाल

लेखक फिल्म क्रिटिक हैं

आजकल मूड ख़राब होना भी एक बीमारी है। ये वो बीमारी है जिसका कोई एक कारण नहीं होता। इस बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण है दिल उदास होना। ऐसे में कुछ भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन, फिल्म ऐसी चीज है जो मूड ठीक करके दिल खुश करने में देर नहीं करती। लेकिन, हर फिल्म ख़राब मूड का इलाज नहीं होती। मूड ख़राब हो, तो ठीक करने के लिए भी कैसी फिल्म देखी जाए कि मूड फ्रेश हो। क्योंकि, सभी फ़िल्में इस स्तर की होती भी नहीं कि उनसे मूड ठीक हो! इसके लिए कुछ अलग तरह की फ़िल्में देखी जानी चाहिए। जब फ़िल्म अलग होगी, तभी उस बीमार का ध्यान बंटेगा और मनोरंजन होगा। मारधाड़, बदले की कहानियों, प्रेम कहानियों वाली फिल्मों से चंद समय मन बहलाव होता है, पर ये फ़िल्में मूड दुरुस्त नहीं करती। वैसे आजकल ऐसी कई फिल्में बन रही हैं, जिनके कथानक काफी अलग होते हैं।

Advertisement

फिल्मकार मनोरंजन के लिए बहुत से प्रयोग करते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल स्ट्रेस किसे नहीं होता। लेकिन, महत्वपूर्ण यह है कि आप उसे किस तरह हैंडल करते हैं। फेहरिस्त में कुछ ऐसी कमाल की फ़िल्में हैं, जो न सिर्फ जीने का तरीका सिखाती हैं, बल्कि जिंदगी की समस्याओं को एक अलग नजरिए से देखने में भी मदद करती हैं। आज किसी को नौकरी या कारोबार का तनाव है, तो कोई पारिवारिक समस्या से परेशान है। कोई पैसों की तंगी से दुखी है तो किसी को ऑफिस का स्ट्रेस मारता है। ऐसी स्थिति में कुछ फिल्में दिल को सुकून देती हैं। कई बार ऐसी फिल्मों से कोई ऐसा आइडिया मिल जाता है, जो दर्शकों की समस्या का निराकरण करता है। अलग तरह की फ़िल्में वे होती है, जो जिंदगी को नई राह दिखाती हैं। सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, तो ऐसी फिल्में जरूर देखनी चाहिए, जो न सिर्फ तनाव कम करें, बल्कि जीने और खुश रहने की कला भी सिखाएं।

जिंदगी का नजरिया बदलने वाली फिल्म

ऐसी ही एक फिल्म है ‘डियर जिंदगी’ जो एक बार जरूर देखनी चाहिए। शाहरुख खान और आलिया भट्ट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जादू नहीं चला सकी। लेकिन, समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल किया। कई बार अपने ऑफिस स्ट्रेस और निजी जिंदगी में चल रही नेगेटिविटी से लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि उनके दिलो-दिमाग में उल्टे-सीधे ख्याल आने लगते हैं। फिल्म में शाहरुख़ का किरदार मनोचिकित्सक का है। इस नजरिए से फिल्म में शाहरुख खान का बोला हर डायलॉग यादगार है। आमिर खान अभिनीत ‘3 इडियट्स’ भी ऐसी ही फिल्म है, जो जीवन को नई दिशा दिखाती है। क्योंकि, जिंदगी में किसी ऊंचाई पर पहुंचने और धन कमाने का दबाव दुनिया के सबसे बड़ा तनावों में से एक है। फिल्म के कथानक के मुताबिक, रचनात्मकता और जिज्ञासा से भरे सवाल जिंदगी की पढ़ाई बर्बाद कर देती है। उन्हें असली शिक्षा जिंदगी और कैरियर के नजरिए से मिलनी चाहिए। आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ यही बात बताती है।

जिंदगी का असल मतलब सिखाने का अंदाज

ऐसी ही एक फिल्म है ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जिसके मुख्य कलाकार रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल हैं। यह फिल्म असल में उन लोगों के लिए है, जो पढ़-लिखकर कामयाब तो हो गए, पर हमेशा चूहा दौड़ में लगे रहते हैं। यह फिल्म कुछ ऐसे दोस्तों की कहानी है जिनमें से एक अपने बाकी दोस्तों की जिंदगी से और एक मजेदार सफर के दौरान लाइफ का असली मतलब सीखता है। एक दिल खुश करने वाली, पर अंत में शिक्षा देने वाली फिल्मों में एक 1971 में आई ‘आनंद’ भी है। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की यह फिल्म ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है, जिसकी जिंदगी में अब बस चंद दिन शेष हैं। वह एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित है, लेकिन फिर भी वो अपने आखिरी वक्त को खुलकर जीता है और निराशा में आशा के रंग भरते हुए दुनिया को जीने की कला सिखाता है।

जीवन में अनोखी चुनौतियों से मुकाबला

कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ 2013 में आई थी। यह फिल्म ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे उसका मंगेतर शादी के चंद दिन पहले धोखा दे देता है। लेकिन, हनीमून की टिकट बुक हो चुकी होती है, तो कंगना (रानी) इन पैसों को बर्बाद करने के बजाय अकेले ही हनीमून पर जाने का फैसला करती है। अकेले हनीमून का उसका तजुर्बा उसे एक नया नजरिया देता है। ऐसी ही खुशनुमा फिल्म ‘उड़ान’ भी है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। यह फिल्म बताती है कि कई बार जिंदगी में ऐसी चुनौतियां सामने आती हैं, जिनमें सख्त फैसले लेना मजबूरी हो जाता है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। ‘लापता लेडीज’ भी दो लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद दुल्हन बनकर ससुराल जाती हैं, पर घूंघट में उनकी अदला-बदली हो जाती है। एक का नाम फूल होता है, दूसरी पुष्पा होती है। फूल अपने ससुराल का नाम तक नहीं जानती। जबकि, पुष्पा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भाग जाना चाहती है। अंत में दोनों ही अपने-अपने मकसद में कामयाब हो जाती हैं।

कुछ अलग तरह की कॉमेडी फ़िल्में

सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ इतिहास में दर्ज फिल्म है। इस फिल्म की कॉमेडी ने अपने समय पर दर्शकों को लोटपोट कर दिया था। न सिर्फ कॉमेडी बल्कि फिल्म में क्यूट लव स्टोरी भी देखने को मिलती है। शक्ति कपूर और परेश रावल भी अहम किरदार में थे। इसके अलावा संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ भी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इसमें संजय दत्त का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। मुन्ना भाई यानी संजय दत्त के साथ सर्किट (अरशद वारसी) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म जहां हंसाती है, वहीं कई जगहों पर भावुक भी कर देती है। साल 2005 में आई ‘गरम मसाला’ में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी थी। परेश रावल और राजपाल यादव का भी अहम किरदार था। फिल्म में अक्षय और जॉन अब्राहम तीन एयर होस्टेस से फ्लर्ट करते हैं और फिर जोरदार कॉमेडी होती है। ऐसे ही सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु और लारा दत्ता की फिल्म ‘नो एंट्री’ को देखकर दर्शकों का हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। हॉरर के साथ कॉमेडी से

कथानक बदले

डरावनी फिल्मों को मनोरंजन की गिनती में कम ही लोग लेते हैं। लेकिन, अब ऐसी फ़िल्में बनाने का अंदाज बदल गया। जब से हॉरर के साथ कॉमेडी को जोड़ा गया, इन फिल्मों के कथानक बदल गए। पहले इन फिल्मों में बड़े नामचीन कलाकार काम नहीं करते थे, पर अब राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से लेकर अक्षय कुमार भी दिखाई देने लगे। दरअसल, सिनेमा की दुनिया में हॉरर फिल्मों को दोयम दर्जे का माना जाता रहा है। मगर, अब कुछ सालों में सस्ते सिनेमा के रूप में जाना जाने वाला ये जॉनर लोकप्रिय होने लगा है। मूड फ्रेश करने के लिए ऐसे कथानकों की फ़िल्में देखे जाने की जरूरत इसलिए महसूस की जाने लगी, कि ये फिल्में दर्शकों को अलग दुनिया में ले जाती हैं। स्त्री, मुंज्या और ‘स्त्री 2’ के बाद ‘भूल भुलैया’ सीरीज के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के बाद अब हॉरर वाली कॉमेडी को भी मूड बदलने वाली फिल्मों में जगह मिलने लगी।

अब डरावनी फिल्मों का नहीं दोयम दर्जा

कुछ दशक पहले तक हॉरर फिल्मों का एक लंबा दौर रहा। दो गज जमीन के नीचे, वीराना, पुराना मंदिर, बंद दरवाजा जैसी डरावनी फिल्मों का अलग ही दर्शक वर्ग था। इस तरह की हॉरर फिल्मों में कुछ ऐसे दृश्य पिरोए जाते थे जो दर्शकों को बांधकर रखते थे। मगर कोई भी इन इन फिल्मों को परिवार के साथ देखना पसंद नहीं करता। मगर कुछ सालों में हॉरर कॉमेडी में आए नए कथानक ने इन्हें मनोरंजक फिल्मों का दर्जा दे दिया। हॉरर और कॉमिक फिल्मों को हमेशा ही पसंद किया जाता रहा है। जब दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन मिला, तो उसे दर्शकों ने हाथों-हाथ हाथ लिया। फिल्मकार अमर कौशिक की ‘स्त्री’ से इसकी शुरुआत हुई। फिल्म ने आज से पांच साल पहले 180 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और उसके बाद तो हॉरर कॉमेडी का सिलसिला चल निकला। अब दिल खुश करने वाली फिल्मों की श्रेणी में ऐसी फ़िल्में भी शामिल की जाने लगी। यदि दिल उदास है और मूड बदलना चाहते हैं, तो देखिए कुछ ऐसी फ़िल्में तो रूटीन से अलग हों।

Advertisement
×