मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Thama : 'थामा' से जुड़ा जज़्बातों का रिश्ता, आयुष्मान की दिवाली पर पूरी हुई ख्वाहिश

‘थामा' मेरे करियर की सबसे खास फिल्म है, हमेशा दिवाली पर रिलीज की चाहत थी: आयुष्मान खुराना
Advertisement

Thama : दिवाली पर रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘थामा' के पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई का जश्न मनाते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि फिल्म को मिल रहे प्यार से यह साबित होता है कि त्योहारों पर रिलीज होने वाली फिल्मों में हमेशा ‘सीक्वल' या ‘रीमेक' होना जरूरी नहीं होता।

मंगलवार को रिलीज हुई ‘थामा' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नवीनतम फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है। आयुष्मान ने कहा कि अलग और अनोखी फिल्मों के लिए अपनी जगह बनाने के बाद, मैं हमेशा से उस खास मौके का इंतजार कर रहा था जब मैं दिवाली पर अपनी फिल्म रिलीज कर सकूं- वह त्योहार जब बड़े-बड़े अभिनेताओं की फिल्म रिलीज होती है। ‘थामा' मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और मुझे खुशी है कि इसे दिवाली पर रिलीज करने का मौका मिला।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं किसी बड़े अभिनेता की फिल्म देखने के लिए हर साल अपने परिवार के साथ थिएटर जाता था और आज मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने गया। यह अनुभव बेहद खास और अद्भुत है। ‘थामा' की कहानी पेशे से पत्रकार आलोक गोयल (आयुष्मान) के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी जिंदगी तब अचानक बदल जाती है जब पहाड़ों में ट्रेकिंग के दौरान उसकी मुलाकात ताड़का (रश्मिका) नाम की रहस्यमयी और अलौकिक महिला से होती है, जो उसकी जान बचाती है।

आलोक की दुनिया तब पूरी तरह बदल जाती है जब वह एक पिशाच जैसे प्राणी ‘बेताल' में बदल जाता है। उसे एक प्राचीन बेताल, यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) का सामना करना पड़ता है, जो पिछले सौ वर्षों से जंजीरों में जकड़ा हुआ है और अब पूरी तरह आजादी व दुनिया पर राज करने की चाह रखता है।

आयुष्मान ने कहा कि मुझे और फिल्म को पहले दिन जो प्यार मिला, वह उन धारणाओं को तोड़ता है कि लोग दिवाली पर केवल ‘सीक्वल', ‘रीमेक' और बड़े अभिनेता की फिल्में ही देखना चाहते हैं। ‘थामा' की बड़ी सफलता फिर से साबित करती है कि लोग अच्छी और बेहतरीन कहानी देखना चाहते हैं। मैं हमेशा से चाहता था कि मेरे करियर में दिवाली पर मेरी भी फिल्म रिलीज हो और मैं खुश हूं कि ‘थामा' दिवाली पर रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म बनी है।

Advertisement
Tags :
Ayushmann KhurranaBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntrtainmentHindi Newshorror comedylatest newsRashmika MandannaThamaThama box office collectionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments