Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Tahira Kashyap Cancer : दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं ताहिरा कश्यप, पोस्ट शेयर बताया अब कैसी है तबीयत

Tahira Kashyap Cancer : दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं ताहिरा कश्यप, पोस्ट शेयर बताया अब कैसी है तबीयत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Tahira Kashyap Cancer : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई है। बता दें कि उन्होंने 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई शुरू की थी।

Advertisement

सितंबर 2018 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया था कि उनके दाहिने ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू) का पता चला था, जो कैंसर का पूर्व-चरण है। इसके बाद, उन्होंने मास्टेक्टॉमी (ब्रेस्ट निकालने की सर्जरी) करवाई और कीमोथेरेपी के 12 सत्रों में से 6 पूरे किए।, जिसके बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गई थीं।

मगर, ताहिरा कश्यप ने बताया कि उन्हें फिर से कैंसर डिटेक्ट हुआ, जो स्टेज 1 पर था। डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर ग्रस्त ब्रेस्ट निकालवाने की सलाह दी है। ये सात साल में दूसरी बार है जब उन्हें कैंसर हुआ है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''सात साल की तकलीफ, इरिटेशन या रेगुलर चेकअप और टेस्ट। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है, मैं लोगों को यही सलाह दूंगी कि आप सभी नियमित रूप से मेमोग्राम टेस्ट कराते रहें।''

हालांकि अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं का आनंद ले रही हूं! वे जादुई हैं... शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया! घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं।" इसी के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसमें वह सूरजमुखी का फूल पकड़ा हुआ है।

ताहिरा कश्यप ने आगे लिखा, “मैं आप में से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को अनुग्रह के साथ स्वीकार करती हूं, इसी तरह आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों लेकिन मैं आप सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं और जब ऐसा संबंध बनता है जो वास्तविक रिश्ते से परे होता है तो उसे मानवता कहते हैं जो आध्यात्मिकता का सर्वोच्च रूप है।"

Advertisement
×