Swara Bhaskar Troll : 'दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज...' छावा को लेकर स्वरा के बयान पर भड़के फैंस, कहा- कभी इतिहास नहीं पढ़ा
नई दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा)
Swara Bhaskar Troll : अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बुधवार को ‘‘दिमाग और आत्मा से मृत समाज'' पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग हाल में भगदड़ की दो घटनाओं में हुई मौतों के बजाए हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर अधिक क्रोधित हो रहे हैं।
भास्कर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘‘छावा'' और महाकुंभ तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ का संदर्भ दिया, लेकिन उन्होंने इसका कोई विशेष उल्लेख नहीं किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘लोग 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर क्रोधित हो रहे हैं। उन्हें खराब प्रबंधन की वजह से भगदड़ में हुई मौतों पर कोई क्रोध नहीं आ रहा है। वहां के शवों को कथित तौर पर बुलडोजर से हटाया गया। ये समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है।''
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी को मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गये थे जबकि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। भास्कर को अक्सर अपने विचारों के लिए ‘ट्रोल' का सामना करना पड़ता है।
उन्हें अपनी इस पोस्ट के लिए फिर से लोगों द्वारा जबरदस्त ढंग से ‘ट्रोल' किया गया। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘वाह, आपने तो सचमुच अपना दिमाग ही खो दिया है।'' एक अन्य ने लिखा, ‘‘आपने स्पष्टतः भारत का इतिहास या मराठा राजाओं का इतिहास कभी नहीं पढ़ा।''