Sunny Meet Dalai Lama : दलाई लामा से मिले एक्टर सनी देओल, कहा - मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है...
सनी देओल ने दलाई लामा से मुलाकात को ‘‘अविस्मरणीय'' बताया
Advertisement
Sunny Meet Dalai Lama : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात को ‘‘अविस्मरीण'' क्षण बताया। देओल ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लामा के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लद्दाख की यात्रा के दौरान लामा से मुलाकात की थी। अभिनेता (67) ने ‘इंस्टाग्राम' पर तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है और मैं कृतज्ञ हूं। लद्दाख के शांत वातावरण में यात्रा के दौरान दलाई लामा से मुलाकात हुई।"
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, "उनकी उपस्थिति, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे दिल को अपार शांति दी। सचमुच अविस्मरणीय।'' देओल ने 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग हाल में पूरी की है।
Advertisement
×